New 50+ Love Romantic Shayari In Hindi

 
New 50+ Love Romantic Shayari In Hindi
New 50+ Love Romantic Shayari In Hindi

New Love Romantic Shayari in hindi No. 1


"सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है;

आपको सुबह का पहला सलाम देना है;

गुज़रे सारा दिन खुशियों में आपका;

आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 2


"हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ

जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये बगैर!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 3


"इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?

दूर रहकर भी कितने करीब होते है;

मेरी बर्बादी का गम न करो;

ये तो अपने अपने नसीब होते हैं!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 4


"कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;

जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;

तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;

जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 5


"सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये."

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 6


"मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है;

तो हर दुआ में बस तेरी वफ़ा माँगी है;

जिस प्यार को देख कर दुनिया वाले जलते हैं;

तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 7


"ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना;

खुशियों का दिन हँसी की शाम देना;

जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;

तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 8


"जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते;

यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते;

खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी;

इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 9


"खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया;

फूल ने बाग को कुछ खास बनाया;

चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया;

और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 10


"आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;

कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;

कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 11


"दुःख में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत;

दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत;

जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में;

तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 12


"रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं;

अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं;

और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 13


"बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे. "

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 14


"हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए;

हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको;

पर दिल कहाँ से लाये, आप से रूठ जाने के लिए!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 15


"बीत गयी तारों वाली हसीन रात;

याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात;

ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे;

हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 16


"ख़्वाबों की दुनिया से अब लौट आओ;

हो गयी है सुबह अब जाग भी जाओ;

चाँद-तारों को अब कह दो अलविदा;

और प्यारी सी सुबह को करो सजदा।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 17


"कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!

कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!

पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 18


"दिल की किताब में गुलाब उनका था;

रात की नींद में एक ख्वाब उनका था;

है कितना प्यार हमसे जब यह हमने पूछ लिया;

मर जायेंगे बिन तेरे यह जवाब उनका था।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 19


"इश्क है वही जो हो एक तरफा;

इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है;

है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ;

जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 20


"खफा न होना हमसे, अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये;

इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी, तो कह देंगे;

कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं, जो खैरात में मिल जाये;

चमचमाता कोई जुगनू नहीं, जो हर रात में मिल जाये;

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 21


"अब आएं या न आएं इधर पूछते चलो;

क्या चाहती है उनकी नज़र पूछते चलो;

हम से अगर है तर्क-ए-ताल्लुक तो क्या हुआ;

यारो कोई तो उनकी ख़बर पूछते चलो।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 22


"फूलों की खुशबु से, बाग़ों की बहार से;

इस गुल-ए-गुलज़ार से, दिल के हर तार से;

बड़े ही प्यार से कहते हैं आपको सुप्रभात।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 23


"कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है;

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है;

कब तक छुपाऊँ दिल की बात;

उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 24


"ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है यह देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है,

जहाँ हम अपनी आंखें खोल लें, वहीँ हम इसे देख सकते हैं।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 25


"तपिश से बच के घटाओं में बैठ जाते हैं;

गए हुए कि सदाओं में बैठ जाते हैं;

हम इर्द-गिर्द के मौसम से घबरायें;

तेरे ख्यालों की छाओं में बैठ जाते हैं।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 26


"मेरी दुआओं में शामिल है आप इस तरह;

फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;

खुदा आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;

धरती पे होती है बरसात जिस तरह।

सुप्रभात!"

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 27


"मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!

प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!

मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!

ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 28


"तू महक बन कर मुझ से गुलाबों में मिला कर;

जिसे छू कर मैं महसूस कर सकूँ;

तू मस्ती की तरह मुझ से शराबों में मिला कर;

मैं भी इंसान हूँ, डर मुझ को भी है बहक जाने का;

इस वास्ते तू मुझ से हिजाबों में मिला कर।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 29


"ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा;

तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;

भूल जाता हूँ सारे ग़म और सितम उसके;

जब ही उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀


New Love Romantic Shayari in hindi No. 30


"इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!

गम - ऐ - जुदाई से सब डरते हैं

हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!

हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!

🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀